राज्य के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्का घर बनाने में सहायता प्रदान करने के लिए Abua Awas Yojana का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत उन लोगों को घर बनाने के लिए ₹200000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जिनके पास रहने के लिए अपना घर नहीं है या फिर जिनके पास कच्चे मकान हैं।
इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को घर बनाने के लिए ₹200000 कुल 5 किस्तों में दिए जाते हैं जिसमें से पहले किस्त का लाभ लाभार्थियों को मिल चुका है अब बहुत जल्द दूसरी किस्त की राशि भेजी जाने वाली है।
इस संबंध में झारखंड सरकार ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और कहा है कि जिन लाभार्थियों को योजना की पहली किस्त दी गई है उनके आवास निर्माण का भौतिक सत्यापन किया जाएगा उसके बाद दूसरी किस्त आवंटित की जाएगी।
क्या है Abua Awas Yojana ?
‘अबुआ आवास योजना’ झारखंड सरकार द्वारा 15 अगस्त 2023 को शुरू की गई एक खास योजना है जिसके तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है या फिर कच्चा मकान या जमीन मात्र है और पक्का मकान बनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं है उन्हें ₹200000 की लागत वाले तीन कमरों का पक्का मकान बनवाने के लिए ₹200000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इस राशि का आवंटन पांच किस्तों में किया जाता है जिसमें से पहली किस्त 9 फरवरी 2024 को झारखंड के सीएम चंपई सोरेन द्वारा 25,000 रुपए की धनराशि 1 लाख 90000 हजार लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी वहीं अब दूसरी किस्त भी जारी करने की तैयारी चल रही है।
इस महत्वपूर्ण योजना का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक राज्य के 8 लाख गरीब-बेसहारा परिवारों को आवास उपलब्ध कराना है जिसमें 29.97 लाख आवेदनों को वेरीफाई किया जा चुका है।
कब आएगी अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त ?
अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त का पैसा भेजने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं अब बहुत जल्दी ही दूसरी किस्त भी लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
हालांकि इसके लिए अभी कोई निश्चित तारीख ऑफीशियली रूप से ऐलान नहीं की गई है लेकिन योजना की दूसरी किस्त के लिए सरकार द्वारा लाभार्थियों की सूची जारी कर दी गई है इस लिस्ट में जिनका नाम होगा उन्हें ही दूसरे के लाभ मिलेगा। Abua Awas Yojana 2nd Installment में लाभार्थियों को ₹50000 की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी।
किसे मिलेगा लाभ
मकान निर्माण का तेजी से काम करने वाले लाभार्थियों को दूसरी किस्त का लाभ मिलेगा इसके लिए मकान निर्माण भौतिक सत्यापन किया जाएगा और एक सूची तैयार की जाएगी उसके आधार पर दूसरी किस्त का भुगतान किया जाएगा।
आ रही खबरों के मुताबिक योजना की दूसरी किस्त का लाभ करीब 25000 लोगों को ही दिया जाएगा क्योंकि प्राप्त डाटा के मुताबिक इतने ही लाभार्थियों ने अपना निर्माण कार्य पूरा किया है।
वहीं 1 लाख 35 हजार लोग दूसरे किस्त के योग्य नहीं पाए गए क्योंकि इन्होंने पहले किस्त मिलने के बाद आगे का काम पूरा नहीं किया है।
इस योजना के तहत काम पूरा होने पर लाभार्थियों को अपने प्रधान को बुलाकर अबुआ आवास ऐप पर अपने मकान निर्माण की फोटो अपलोड करवानी होती है और फिर यह फोटो ब्लॉक या जिला या राज्य स्तर पर सत्यापित की जाती है उसके बाद दूसरी किस्त का लाभ दिया जाएगा।
आवास योजना किस्त चेक करने की प्रोसेस
अगर आपने अबुआ आवास योजना झारखंड में आवेदन किया है और आपको योजना की पहली किस्त का लाभ मिला है और आप मिलने वाली दूसरी किस्त के लिए लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-
- इसके लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाना होगा।
- साइट के होम पेज पर Report का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर दें।
- अब अगला पेज खुलेगा जिसमें आपको Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब अगले पेज में आपको अपने जिला, राज्य, ब्लॉक और गांव का चयन करना है।
- इसके बाद आपको योजना के सेक्शन में जाकर Abua Awas Yojana का चयन करना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
- ऐसा करते ही आपके स्क्रीन पर अबुआ आवास योजना के दूसरे किस्त की लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हो।
- अगर आपका नाम इस लिस्ट में है तो आपको योजना की दूसरी किस्त का लाभ मिलेगा अन्यथा नहीं।