Ayushman Card Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपने देश की गरीब जनता को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 में ‘आयुष्मान भारत: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत पात्र नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है जिसके माध्यम से कार्ड धारकों को हर साल ₹5 लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है।

आयुष्मान कार्ड का उपयोग करके योजना के अंतर्गत शामिल विभिन्न निजी एवं सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकते हैं। योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य भारत के बीपीएल श्रेणी के सभी नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचना है। अगर आप इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करना होगा।

आयुष्मान कार्ड क्या है

आयुष्मान भारत मिशन के अंतर्गत पात्र नागरिकों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करते हुए उन्हें ₹500000 तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना है। इसी कार्ड को दिखाने पर योजना में शामिल अस्पतालों में मुफ्त इलाज करना आसान होता है। यह कार्ड हर वर्ष अपडेट होता रहता है यानी लाभार्थी हर साल 5 लाख रुपए तक के उच्च गुणवत्ता वाले मुफ्त चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

पात्रता 

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए केवल भारत के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। 

बीपीएल श्रेणी में आने वाले सभी कमजोर वर्ग के नागरिकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

इस योजना में वे परिवार अप्लाई करने के पात्र होंगे जो आर्थिक, सामाजिक और जातिगत जनगणना के अंतर्गत शामिल होते हैं। 

यदि आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थी हैं तो भी आप इस योजना में आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।

जरूरी दस्तावेज 

आधार कार्ड 

राशन कार्ड 

बैंक खाता पासबुक 

मोबाइल नंबर 

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें

आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करने हेतु आपको सबसे पहले तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट abdm.gov.in पर जाना होगा। 

यहां ‘बेनिफिशियरी लॉगिन’ पर क्लिक करें। 

अब अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी वेरीफाई करें। 

इसके बाद ‘E-KYC’ के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑथेंटिकेशन प्रोसेस पूरा करें। 

अब अगले पेज में उस व्यक्ति का नाम सेलेक्ट करें जिसका आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं।

अब ई-केवाईसी का आइकन मिलेगा इस पर क्लिक कर दें और लाइव फोटो के लिए सेल्फी अपलोड करें। 

इसके बाद Additional Option’ पर क्लिक करें और आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज कर दें। 

अब अंत में दिए गए ‘Submit’ बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म जमा कर दें। 

विभाग द्वारा सभी जानकारी सही पाए जाने पर 24 घंटे के भीतर आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव कर दिया या जाएगा जिसे आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Aayushman Card Name List Check Process 

इसके लिए आपको सबसे पहले नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के ऑफिसियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा।

यहां आपको कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे इसमें से ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के ऑप्शन पर क्लिक कर लें। 

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें ‘AM I Eligible’ का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर दें।

अब अगला पेज खुलेगा जहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। 

अब दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी इसे वेरीफाई कर लें।

इसके बाद अगले पेज में अपना पूरा नाम और अन्य आवश्यक जानकारी भर दें और फिर आगे दिए गए ‘Check’ बटन पर क्लिक करें।

अब यहां आपको पता चल जाएगा कि आपका आयुष्मान कार्ड बन गया है या नहीं। अगर बन गया है तो वहीं पर ‘Download’ का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।