अगर आपने अभी तक अपना या अपने बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बनवाया है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है दरअसल आज की पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन माध्यम से बर्थ सर्टिफिकेट यानी जन्म प्रमाण पत्र बनाने और डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं ताकि आप घर बैठे आसानी से अपना और अपने बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट बनवा सके।
इसके लिए भारत सरकार द्वारा एक विशेष पोर्टल लॉन्च किया गया है जिस पर हर राज्य के नागरिक बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
वैसे तो बच्चे के जन्म के 21 दिनों के भीतर ही आपको बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर देना चाहिए और यह तुरंत बन जाता है लेकिन किसी यदि किसी कारणवश आप नहीं बनवा पाए तो बाद में भी इसे बनवाया जा सकता है।
ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट कैसे बनाएं
दोस्तों हमारा बर्थ सर्टिफिकेट/जन्म प्रमाण पत्र वास्तव में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें हमारे जन्म,आयु, जन्म स्थान संबंधी सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध होती है यह हमारे नागरिकता का प्रमाण भी है।
बर्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता कई कार्यो के दौरान पड़ती है जैसे बच्चों के एडमिशन के लिए, छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए, किसी सरकारी या गैर सरकारी योजना में आवेदन के लिए और भी कई अन्य सरकारी कामों में भी इसकी आवश्यकता पड़ती है।
आपको बताते चलें, भारत सरकार द्वारा 1 अक्टूबर 2003 से जन्म प्रमाण पत्र को आधार कार्ड के समान ही एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान की गई है इसलिए हर व्यक्ति को अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है।
यदि आप ऑफलाइन मोड से बर्थ सर्टिफिकेट बनवाते हैं तो इसके लिए आपको निकटतम नगर पालिका या ग्राम परिषद में जाकर बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना होता है जिसमें आपको भाग दौड़ करनी पड़ती है।
और इसमें आपके समय का भी काफी नुकसान होता है पर इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने Birth and Death Registration पोर्टल को लॉन्च करके इस प्रक्रिया को एकदम आसान बना दिया है। इस पोर्टल के माध्यम से आप 5 मिनट में घर बैठे बर्थ सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
बच्चों का नाम
माता-पिता का आधार कार्ड
मूल निवास प्रमाण पत्र
ईमेल ऐड्रेस
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आपको सबसे पहले सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑफिशियल वेबसाइट www.crsorgi.gov.in
- पर जाना होगा।
- इसके होम पेज पर User Login सेक्शन में जाकर “General Public Signup” पर क्लिक करना होगा।
- अब अपने जरूरी डिटेल्स के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर और Submit कर दें।
- अब इस पोर्टल के लिए आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- वहोम पेज पर वापस जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके Login करें।
- अब स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें ‘जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें’ का लिंक मिलेगा इस पर क्लिक कर दें।
- अब आवेदन फार्म खुलने पर इसमें बच्चे और उनके माता-पिता की जानकारी भरकर मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में जानकारी दोबारा चेक करके आवेदन फॉर्म Submit कर दें।
- अब इसका प्रिंटआउट निकलवा लें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रार के पास इसे जमा करके इसकी रसीद प्राप्त कर ले।
- इसके बाद रजिस्ट्रार द्वारा आपके दस्तावेजों और आवेदन को वेरीफाई किया जावेगा और आपका जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) एक से दो हफ्ते के अंदर बन जाएगा।
- आप अपना बर्थ सर्टिफिकेट रजिस्ट्रार से प्राप्त कर सकते हैं या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।