Birth Certificate Online
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के जमाने में अब जन्म प्रमाण पत्र बनवाना भी बेहद आसान हो गया है। पहले तो लोगों को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कितनी भाग दौड़ करनी पड़ती थी लेकिन अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकता है।

बस इसके लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा जिसमें आपको केवल कुछ मिनटों का समय लगेगा और इसकी आवेदन करने की प्रक्रिया भी बिल्कुल आसान है।

जन्म प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज 

जन्म प्रमाण पत्र एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है एक प्रकार से यह हमारी पहचान और नागरिकता का प्रमाण है जिसे हमारे भारत में 1 अक्टूबर 2023 से आधार कार्ड के समान ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स के रूप में मान्यता प्राप्त है इसलिए हर भारतवासी के पास अपना और अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

आज के समय में स्कूल में एडमिशन करवाने से लेकर सरकारी नौकरी में आवेदन करने, बैंक अकाउंट्स खोलने और अन्य दस्तावेज बनवाने तक के लिए जन्म प्रमाण पत्र मांगे जाते हैं। वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने और वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने के लिए भी जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।

इसे बनवाने में लोगों को ज्यादा मशक्कत ना करनी पड़े इसलिए भारत सरकार ने ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा उपलब्ध कराई है ताकि हर कोई अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सके और इसे डाउनलोड कर सके।

इसके लिए सरकार ने एक आधिकारिक वेबसाइट लांच की है जिस पर जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन किया जा सकता है वो भी बिल्कुल आसानी से। 

वैसे तो अगर आपके शिशु का जन्म किसी अधिकृत सरकारी अस्पताल में होता है तो उसका जन्म प्रमाण पत्र उसी अस्पताल में ही बन जाता है लेकिन यदि आपके बच्चे का जन्म किसी निजी हॉस्पिटल में होता है तो आपको बच्चे के जन्म के 21 दिनों के भीतर ही उसके जन्म प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट के) लिए अप्लाई कर देना चाहिए। हालांकि बच्चों के जन्म के 21 दिनों के बाद भी इसे बनवाया जा सकता है लेकिन बाद में इसे बनवाने में थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 

कैसे करना होगा आवेदन ?

जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो आपको Birth & Death Certificate Registration की ऑफिशियल वेबसाइट https://crsorgi.gov.in पर जाकर यहां साइन अप करना होगा और फिर कुछ जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन कर लेना है।

इसके बाद वापस से साइट पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से पेज पर लॉगिन कर लें। 

यहां आपको बर्थ सर्टिफिकेट का ऑप्शन मिल जाएगा इस पर क्लिक करें। 

अब आपके स्क्रीन पर बर्थ सर्टिफिकेट का आवेदन फार्म खुल जाएगा।

आवेदन फार्म भरें और मांगे जाने वाले सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करके उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

अब इस फॉर्म में दिए गए रजिस्टार के एड्रेस पर जाकर आवेदन फार्म सहित सभी दस्तावेज जमा कर देने हैं और रसीद ले लेनी है। 

उसके बाद रजिस्टर द्वारा आपकी जानकारी वेरीफाई की जाएगी और फिर आप अपना जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।

जन्म प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई करें – क्लिक करें