Farmers Children Free Education Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के गरीब किसानों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा सुविधा से लाभान्वित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। बता दें, भजनलाल सरकार द्वारा बजट सत्र 2023-24 के दौरान इस योजना की घोषणा की गई थी। इस योजना के तहत वंचित वर्गों के बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। योजना संबंधी सम्पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Farmers Children Free Education Scheme

अगर आप राजस्थान के मूल निवासी होने के साथ ही एक गरीब किसान हैं और पैसों की तंगी होने के कारण अपने बच्चों की पढ़ाई जारी रखने में आपको काफी समस्या आ रही है तो अब आप निश्चिंत हो जाइए क्योंकि राजस्थान सरकार ने गरीब और वंचित किसानों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की है।

इसको क्रियान्वयन में लाने के लिए ‘मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना’ की शुरुआत की गई है जिसे 1 जुलाई से लागू किया जाएगा। लघु सीमांत किसान: सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा इसकी जानकारी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया है। योजना में आवेदन किए जाने के पश्चात राजकीय निधि कोष की देय राशि माफ कर दी जाएगी।

क्या है किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना ?

मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक खास योजना है जिसे 1 जुलाई से लागू किया जाएगा।इस योजना के तहत प्रदेश राज्य के बटाईदार, लघु सीमांत किसान, खेतिहर श्रमिक किसानों के बच्चों को KG से लेकर PG(Post Graduation) तक की शिक्षा एकदम फ्री उपलब्ध की जाएगी जिससे कि बच्चे अपनी पढ़ाई अच्छे से पूरी करके अपने पैरों पर खड़े हों और आत्मनिर्भर बन सके।

योजना का उद्देश्य 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश राज्य के अल्प आय वर्ग, बटाईदार किसान, लघु सीमांत किसान, भूमिहीन, खेतिहर किसान एवं श्रमिक किसानों के बच्चों को केजी से लेकर पीजी (पोस्ट ग्रेजुएशन) तक की मुफ्त शिक्षा प्रदान करना है ताकि गरीब किसानों के बच्चे शिक्षा से वंचित न हो, वे बेहतर शिक्षा प्राप्त करके अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके।

नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए कॉलेज आयुक्तालय द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है ताकि सभी वंचित परिवारों तक शिक्षा सुविधा उपलब्ध हो सके। इस प्रकार योजना का मुख्य मकसद इन बच्चों को शिक्षित करना है।

पात्रता

राज्य के अल्प आय वर्ग, बटाईदार किसान, लघु सीमांत किसान, भूमिहीन, खेतिहर किसान एवं श्रमिक किसानों के बच्चे इस योजना के पात्र होंगे।

जिन अभिभावकों की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये या इससे कम होगी उनके बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

आवेदन में मांगे जाने वाले दस्तावेज 

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड 
  • माता-पिता का आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • (नरेगा) जॉब कार्ड 
  • राशन कार्ड
  • खेती के कागज 
  • उज्ज्वला योजना में चयनित 
  • राज्य सरकार की अन्य योजना में पंजीकृत 

कैसे करना होगा आवेदन ?

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए, जब आप किसी भी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तब आपको एडमिशन फॉर्म भरते समय जो शपथ पत्र प्रदान किया जाता है उसको लेकर स्कूल कॉलेज के प्रधानाचार्य के पास जाना होगा और ऑफलाइन मोड पर इसे जमा कराना होगा जिसके बाद आपकी प्रत्येक फीस माफ कर दी जाएगी।