ज्यादातर अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोचिंग की आवश्यकता पड़ती है लेकिन महंगी फीस के चलते हर अभयार्थी का कोचिंग में दाखिला ले पाना संभव नहीं हो पाता ऐसे ही छात्रों की सहायता करने के लिए भारत सरकार द्वारा “SATHEE” पोर्टल की शुरुआत की गई है।
जहां जेईई, नीट, एसएससी और सीयूईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं और एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराई जाती है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके छात्र फ्री कोचिंग का लाभ ले सकते हैं और घर बैठे ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
Free Coaching for Competitive Exam
JEE, NEET, SSC, CUET जैसे बड़े स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं को क्रैक कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती इसलिए लगभग सभी अभ्यर्थियों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोचिंग का सहारा लेना पड़ता है।
हालांकि कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी होते हैं जो सेल्फ स्टडी करके एग्जाम को क्रैक कर लेते हैं। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोचिंग संस्थानों की महंगी फीस भर पाना मुश्किल होता है साथी पोर्टल ऐसे ही अभ्यर्थियों के लिए लांच किया गया है।
एनसीईआरटी ने आईआईटी कानपुर के सहयोग से अपनी वेबसाइट पर SATHEE (Self Assessment Test and Help for Entrance Exam) पोर्टल को लांच किया है यह एक निःशुल्क ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसे मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैंकिंग, एसएससी, सीयूईटी और आईसीएआर आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की गाइडेंस के लिए डिजाइन किया गया है।
SATHEE पोर्टल सर्विस
साथी पोर्टल के जरिए छात्र JEE, NEET UG, BANKING, SSC जैसी कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। यहां छात्र इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लेक्चर वीडियोज, मॉक टेस्ट, पीडीएफ और ऑनलाइन क्लासेस सहित सभी आवश्यक सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा यहां हर रोज लाइव डाउट क्लीयरिंग सेशन का भी आयोजन होता है जिसमें छात्रों के फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स जैसे विषयों के डाउट्स का समाधान किया जाता है और उनके सभी आवश्यक क्विज सॉल्व किए जाते हैं। बता दें, यह लाइव सेशन सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 तक चलता है।
दोस्तों यह पोर्टल परीक्षा में सफलता की गारंटी तो नहीं देता लेकिन यह छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पूरी तरह गाइडेंस प्रदान करता है और उनकी तैयारी को आकर देते हुए उनकी सफलता की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए काम करता है।
ऐसे में इच्छुक छात्र साथी के ऑफिशियल वेबसाइट यानी https://sathee.prutor.ai/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करके कर सकते हैं और फ्री कोचिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं।