सरकार ने बोर्ड एग्जाम में 75 फीसदी अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप खरीदने के लिए ₹25000 देने की घोषणा की है। अगर आप भी मध्य प्रदेश बोर्ड के छात्र-छात्रा हैं और इस वर्ष आपने बेहतरीन अंकों से 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो आपको भी योजना का लाभ मिल सकता है।
Free Laptop Yojana 2024
मध्य प्रदेश सरकार हर वर्ष 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 75% या इससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी एवं होनहार छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए ₹25000 की प्रोत्साहन राशि देती है ताकि विद्यार्थी शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए डिजिटल स्टडीज मटेरियल का सहारा ले सकें।
इसी तरह इस वर्ष भी प्रदेश सरकार जल्द ही मेधावी एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लैपटॉप खरीदने के लिए ₹25000 की वित्तीय सहायता देने जा रही है। ये पैसे सीधे लाभार्थी छात्रों के बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश भी जारी कर दिया है।
हाल ही में डीपीआई के अपर संचालक रविंद्र कुमार सिंह ने फ्री लैपटॉप वितरण के संबंध में उन छात्रों की डिटेल्स मांगी है जिन्होंने इस वर्ष 75% से अधिक अंकों के साथ अपनी 12वीं की कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
वर्ष 2024 में 90000 अभ्यर्थियों को मिलेगा फ्री लैपटॉप
फ्री लैपटॉप योजना के तहत पिछले वर्ष 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले 78641 अभ्यर्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए सरकार द्वारा 25-25 हजार रुपए की राशि आवंटित की गई थी लेकिन इस बार वर्ष 2024 में मेधावी विद्यार्थियों की संख्या 12000 को बढ़ा कर 90 हजार कर दी गई है यानी इस बार प्रदेश के 90000 मेधावी छात्रों को फ्री लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने सवा दो लाख करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है।
आपको बताते चलें, 12वीं कक्षा में 75% अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप देने वाली ‘फ्री लैपटॉप योजना’ की शुरुआत वर्ष 2009 -10 में की गई थी और उस दौरान लगभग 20 से 25 हजार मेधावी छात्रों को इस निशुल्क लैपटॉप योजना का लाभ दिया जाता था लेकिन तब से अब तक में मेधावी विद्यार्थियों की संख्या में लगभग चार गुना बढ़ोतरी हुई है। अधिकारियों का मानना है कि इस योजना के चलते ही प्रदेश में मेधावी छात्रों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है।
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार सरकार के द्वारा फ्री लैपटॉप योजना के 25000 रुपये का लाभ दिसंबर के अंत तक दिया जाने की उम्मीद है।