सरकार की ओर से मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई फ्री छात्रा स्कूटी योजना 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है इच्छुक छात्राएं एसएसओ पोर्टल पर जाकर 20 सितंबर से लेकर 20 नवंबर के भीतर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकती हैं। आवेदन प्रक्रिया एकदम निशुल्क है।
फ्री स्कूटी योजना 2024
फ्री स्कूटी योजना के तहत राज्य के अति पिछड़े वर्ग की कुल पांच जातियों की 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी खरीदने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में छात्राओं की उपस्थिति को बढ़ाना है, उनमें शिक्षा को लेकर प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना और उन्हें आगे की शिक्षा के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना है।
इस योजना के चलते छात्राओं को अपनी शिक्षा जारी रखते में मदद मिलेगी और उन्हें कॉलेज आने-जाने में सुविधा होगी तो उनमें आत्मविश्वास आएगा और फिर वे अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में सक्षम होंगी।
योजना के लाभ एवं विशेषताएं
बता दें, इस योजना के तहत हर वर्ष 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार करके 1500 स्कूटी विकसित की जाती है। वंचित बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और साक्षरता को बढ़ावा देने के मकसद से इस योजना को लांच किया गया है।
योजना का लाभ उन छात्राओं को मिलेगा जो 50% से अधिक अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के बाद किसी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर वहां नियमित रूप से अध्ययन कर रही हैं।
छात्राओं का चयन 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा और नियम अनुसार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत छात्राओं को वाहन के साथ-साथ आर्थिक सहयोग भी दिया जाएगा।
योजना के तहत फ्री स्कूटी के साथ-साथ उसका 1 वर्ष का बीमा, 2 लीटर पेट्रोल और अन्य खर्च भी सरकार वहन करेगी।
पात्रता
उम्मीदवार छात्रा राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
इस योजना का लाभ केवल छात्राओं को मिलेगा।
छात्रा की पारिवारिक सालाना आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस योजना का लाभ उन छात्राओं को दिया जाएगा जिन्होंने 12वीं कक्षा में 50% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर अध्यनरत हैं।
किसी छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा रही छात्राएं इस योजना की पात्र नहीं मानी जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
फ्री छात्रा स्कूटी योजना 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन हेतु नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से एसएसओ पोर्टल पर जाना होगा और वहां पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उसके बाद आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही और ध्यान पूर्वक भरनी होगी। इसके बाद मांगे जाने वाले सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा ।
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म जमा कर देना है और इसका प्रिंटआउट निकलवा कर अपने पास भविष्य की जरूरत के लिए सुरक्षित रख लेना है।
योजना का नोटिफिकेशन देखें – क्लिक करें
आवेदन फॉर्म भरें – क्लिक करें