मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई’ योजना नामक एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा की गई थी।
योजना के तहत सरकार द्वारा पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा और युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसे के साथ उन्हें ट्रेनिंग के दौरान प्रतिमाह ₹8000 आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
क्या है मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना?
‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना’ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक खास योजना है जिसका लाभ सरकार राज्य के उन युवाओं को देगी जो पढ़े-लिखे होने के बाद भी रोजगार नहीं पा रहे हैं।
इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा इन बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए उन्हें रुचि संबंधित कार्य क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा और साथ ही प्रशिक्षण अवधि में हर महीने ₹8000 से लेकर 10,000 रु की वित्तीय सहायता भी उन्हें प्रदान की जाएगी।
योजना के उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को फ्री स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराना है जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन सके और इस तरह बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी जैसे;- मार्केटिंग, मैनेजमेंट, आईटी, चिकित्सा, बैंकिंग, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक, सीएम, सीएस, मीडिया, कानून रेलवे, कला तथा कई अन्य। ट्रेनिंग के बाद उन्हें विशेष क्षेत्र में रोजगार मिलने में आसानी होगी। अगर युवा का प्रदर्शन बेहतर होता है तो उस विशेष क्षेत्र में नौकरी करने का अवसर दिया जाएगा।
पात्रता
मध्य प्रदेश के मूल निवासी, शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
उम्मीदवार की पारिवारिक सालाना आय ₹300000 या फिर इससे कम होनी चाहिए।
इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है।
आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष 29 वर्ष के बीच होने चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
समग्र आईडी
शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज
बैंक खाता पासबुक
ईमेल आईडी
मोबाइल नंबर
योजना के महत्वपूर्ण बिंदु
- हाल ही में ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना’ का नाम बदलकर ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ कर दिया गया है जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुहर लगा दी गई है और साथ ही कैबिनेट द्वारा इसकी मंजूरी भी दे दी गई है।
- इस योजना का मकसद बेरोजगार युवाओं को उच्च स्तरीय कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें आय अर्जित करने में सक्षम बनाना है।
- यदि उम्मीदवार युवा ट्रेनिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें नौकरी प्राप्त करने का भी अवसर मिलेगा और यह नौकरी युवा के शैक्षिक योग्यता पर आधारित होगी।
- योजना के अंतर्गत कक्षा 5वीं से कक्षा 12वीं पास युवाओं को 8000 रुपए/माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी और आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को 8500रु/माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी, वहीं डिप्लोमा धारकों को ₹9000 प्रतिमाह के तौर पर अनुदान राशि दिया जाएगा। इस प्रकार 1 वर्ष की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 96000 से 120000 रुपए तक का अनुदान प्राप्त होगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले योजना के ऑफिशियल वेबसाइट yuvaportal.mp.gov.in पर जाना होगा।
- यहां आपको मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का लिंक खोज कर उस पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने योजना का रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा।
- अब इस फार्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको सही तरीके से भर देनी है और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर देने हैं।
- और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन जमा कर देना है।
योजना की ऑफिशियल वेबसाईट – क्लिक करें