बेटियों को बड़ा तोहफा देते हुए लाडो प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया गया। सीएम भजन लाल शर्मा ने उदयपुर में योजना के शुभारंभ के मौके पर महिला सम्मेलन के दौरान इस योजना के तहत पूरे एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में ₹2500 ट्रांसफर करते हुए योजना का कार्यान्वयन प्रारंभ किया।
योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी लाडो बिटिया को कुल ₹100000 की वित्तीय सहायता कुल 7 किस्तों में प्रदान की जाएगी।
Lado Protsahan Yojana 2024 Launched
लाडो प्रोत्साहन योजना राज्य में जन्मी बेटियों की स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत बेटियों को जन्म से लेकर उनके बालिक होने तक के दौरान पूरे ₹100000 की वित्तीय सहायता कुल सात किस्तों में प्रदान की जाएगी।
आपको बता दें, लाडो प्रोत्साहन योजना पूर्व की ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ के स्थान पर शुरू की जा रही योजना है। जहां पहले इस योजना के तहत बेटियों को ₹50000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी वहीं अब उन्हें लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत दोगुनी रकम दी जाएगी। हर किस्त के पैसे सीधे बेटी के माता-पिता के बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
कौन ले सकता है लाभ ?
1 अगस्त 2024 के बाद राजस्थान राज्य के गरीब परिवारों में जन्मी सभी वर्गों की बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
योजना के तहत हर साल करीब 5 लाख बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
कैसे मिलेगा लाभ?
लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के आवेदन की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि गर्भवती महिला को एएनसी जांच के समय राजस्थान का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। फिर जांच के समय के दस्तावेजों के बाद जब अस्पताल में बच्ची का जन्म हो तो उस समय के दस्तावेजों को पीटीएस पोर्टल पर अपलोड कराने होंगे। फिर बेटी के जन्म होने की पुष्टि होने के पश्चात माता-पिता के बैंक खाते में पहली किस्त की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। उसके बाद बच्ची की ट्रैकिंग के लिए उसे एक यूनिक आईडी दी जाएगी जिसके आधार पर शेष किस्त लाभार्थी बालिका के खाते में समय-समय पर ट्रांसफर की जाएगी। बेटी के जन्म के साथ ही उसे ₹100000 का संकल्प पत्र सौंपा जाएगा जिसे ओजस पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा।
सात किश्तों में मिलेगा लाभ
इस योजना की पहली किस्त के रूप में ₹2500 सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त अस्पताल में बेटी के जन्म होने पर दिए जाएंगे।
योजना के दूसरी किस्त, बच्ची के टीकाकरण पूरा होने पर ₹2500 के रूप में दिए जाएंगे।
तीसरी किस्त के तौर पर ₹4000 बालिका के स्कूल में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर दिए जाएंगे।
चौथी किस्त के तौर पर ₹5000 छठी कक्षा में प्रवेश पर दिए जाएंगे।
पांचवी किश्त के रूप में ₹11000 बच्ची के 10वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर दिए जाएंगे।
छठी किस्त, 25 हजार रुपए 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर।
सातवीं व आखिरी किस्त के रूप में ₹50000 स्नातक पूरा होने और बालिका के 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर दी जाएगी।