LIC Golden Jubilee Scholarship 2024 Notification: हाल ही में लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (एलआईसी) की ओर से LIC Golden Jubilee Scholarship 2024-25 का ऑफिशिलल नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसके तहत 10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को ₹40000 तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 22 दिसंबर 2024 आवेदन करने की आखिरी तारीख है। बता दें आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरे जा रहे हैं।
LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2024 Details
भारतीय जीवन बीमा निगम ने आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी एवं होनहार छात्रों को शिक्षा हेतु वित्तीय सहायताप्रदान करने के लिए गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम की शुरुआत की है ताकि इन छात्रों को अपने आगे की पढ़ाई जारी रखने में मदद मिल सके और वह अपनी उच्च शिक्षा पूरी करके देश में अपना योगदान दे सकें।
इस योजना के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं में 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार विद्यार्थियों को 20 से लेकर 40 हजार रुपए तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इस स्कीम के अंतर्गत दो प्रकार की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है पहली, ‘सामान्य छात्रवृत्ति’ जो 10वीं और 12वीं पास मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए होती है और दूसरी यानी ‘स्पेशल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप’ जो केवल 10वीं पास छात्राओं के लिए होती है। बता दें, सामान छात्रवृत्ति पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के लिए दी जाती है जबकि स्पेशल गर्ल स्कॉलरशिप के तहत छात्राओं को 2 साल के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
पात्रता
शैक्षणिक वर्ष 2022, 2023 या 2024 में न्यूनतम 60% अंकों के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करके वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में व्यवसायिक या डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वहीं वर्ष 2022, 2023 या 2024 में न्यूनतम 60% अंकों के साथ कक्षा 12वीं या डिप्लोमा उत्तीर्ण करके वर्तमान के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में चिकित्सा, इंजीनियरिंग, इंटीग्रेटेड कोर्स, डिप्लोमा कोर्स या फिर किसी भी स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को योजना में आवेदन का पात्र माना गया है।
अधिकतम 2 वर्ष पूर्व पास करने वाले विद्यार्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे।
इस स्कीम के तहत आवेदक विद्यार्थी की पारिवारिक सालाना 2.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
पिछली कक्षा की मार्कशीट
बैंक खाता विवरण
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
आवेदन प्रक्रिया
इस स्कीम में आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ व समझ लेना है और अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लेने के बाद एलआईसी के ऑफिशियल वेबसाइट यानी https://licindia.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है और आवेदन फॉर्म भर देना है। इसके बाद मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन जमा कर देना है और इसका एक प्रिंटआउट निकलवा लेना है।