हाल ही में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से ‘Life’s good Scholarship 2024’ स्कीम का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस स्कीम के तहत 12वीं पास मेधावी छात्र-छात्राओं को ₹100000 तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरे जा रहे हैं।
वहीं इस योजना में आवेदन करने के अंतिम तारीख 15 दिसंबर निर्धारित है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Life’s Good Scholarship Scheme
Life’s Good Scholarship प्रोग्राम ‘एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा शुरू की गई एक स्कॉलरशिप स्कीम है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 12वीं पास एवं स्नातक(यूजी) या स्नातकोत्तर(पीजी) पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे मेधावी छात्र-छात्राओं को हायर एजुकेशन के लिए 1 वर्ष की छात्रवृत्ति यानी स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।
पात्रता
भारत के मूल निवासी छात्र-छात्रा जो अच्छे अंकों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके वर्तमान में स्नातक(UG) या स्नातकोत्तर(PG) पाठ्यक्रम में प्रवेश ले चुके हैं वे इस योजना में आवेदन करने के पात्र होंगे।
उम्मीदवार छात्र-छात्रा ने कक्षा 12वीं में कम से कम 60% अंक हासिल किए हों।
उनके पारिवारिक सालाना आय ₹800000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के मेधावी छात्र-छात्राओं को योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
स्नातकोत्तर(पीजी) पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे उम्मीदवार अभ्यर्थियों के पिछले शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
योजना के लाभ
इस योजना के तहत यूजी छात्रों को उनकी ट्यूशन फीस का 50% या ₹100000 तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, इसमें जो भी कम होगा।
वहीं पीजी छात्रों को उनके ट्यूशन फीस का 50% या ₹200000 तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, इसमें जो भी कम होगा।
यदि ट्यूशन फीस शून्य (0₹) रहती है तो यूजी छात्रों को ₹50000 और पीजी छात्रों को ₹100000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज
आय प्रमाण पत्र
राशन कार्ड या बीपीएल कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
उम्मीदवार छात्र की 12वीं कक्षा की मार्कशीट और पिछले शैक्षणिक वर्ष या सेमेस्टर की मार्कशीट
कॉलेज प्रवेश प्रमाण पत्र और फीस रशीद संस्थान से जारी प्रमाण पत्र
बैंक खाता विवरण
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
कैसे करें अप्लाई ?
इस योजना में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को ऑफिशियल वेबसाइट https://www.buddy4study.com पर जाकर अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
उसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर मांगे जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन जमा कर देना है और इसका प्रिंट आउट निकलवा लेना है।
आवेदन लिंक – क्लिक करें