राजस्थान सरकार राज्य के किसानों एवं पशुपालकों के पशुओं के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना लाने जा रही है जिसमें दुधारू पशुओं के साथ अन्य पशुओं को भी शामिल किया जाएगा।
पशुपालक एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत में स्वयं इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की बहुमूल्य पशु संपदा के विकास एवं पशुधन उत्पादन क्षमता में वृद्धि करके पशुपालकों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
क्या है मंगला पशु बीमा योजना
राज्य की उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिव्या कुमारी जी के द्वारा 10 जुलाई 2024 को विधानसभा में बजट पेशकश के दौरान किसानों एवं पशुपालकों के लिए ‘मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, राजस्थान’ को शुरू करने की घोषणा की गई।
इस योजना के तहत दुधारू गाय-भैंसों के लिए 5-5 लाख रुपए का बीमा किया जाएगा। वहीं इसके तहत ऊंटों के लिए ₹100000 का बीमा होगा और इसके साथ ही भेड़-बकरियों का भी बीमा किया जाएगा। इसके साथ ही ऊंट संरक्षण और विकास मिशन पर भी जोर देने की बात कही गई है।
इस योजना का लाभ राज्य के सभी छोटे व सीमांत किसानों व पशुपालकों को दिया जाएगा। पशुपालकों की सुविधा के लिए चरणबद्ध तरीके से राज्य के सभी जिलों में पशु मेले का आयोजन भी किया जाएगा।
इससे पहले की सरकार ने भी पशु बीमा योजना चलाई जिसका पशुपालकों को कोई भी लाभ नहीं हुआ इसलिए भजनलाल सरकार अब मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना लाने की तैयारी में है। इस योजना के लिए 250 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
योजना के अन्य मुख्य बिंदु
- योजना की शुरुआत में 250 करोड रुपए के व्यय के साथ 21 लाख पशुओं का बीमा किया जाएगा।
- इस दौरान प्रदेश में ऊंट संरक्षण विकास मिशन शुरू करने की बात कही गई जिसके तहत पशुपालकों को ₹20000 प्रतिवर्ष सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
- सदन ने पशुपालन एवं मत्स्य विभाग को 15 अरब 58 करोड़ 15 लाख 40 हजार रुपए का अनुदान मांगे ध्वनिमत से पारित कर दिया।
पात्रता
राजस्थान के मूल निवासी सभी किसानों व पशुपालकों को मंगला पशु बीमा योजना का पात्र माना जाएगा।
आवेदक के पास एक बैंक खाता होना जरूरी है जो उसके आधार से लिंक होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
पहचान प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
योजना का आवेदन पत्र
पशु रखने के लिए जमीन के कागजात
पशुओं की फोटो
आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक खाता पासबुक
मोबाइल नंबर
आवेदन कैसे करें?
राजस्थान सरकार द्वारा 10 जुलाई 2024 को बजट पेश करते हुए इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है अभी योजना लागू नहीं हुई है इसलिए इसमें आवेदन करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। योजना के ऑफिशियल वेबसाइट https://animalhusbandry.rajasthan.gov.in/home से या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी