सरकार ने अपने राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना 2024 की शुरुआत की है इस योजना के तहत 21 से लेकर 65 वर्ष आयु तक विवाहित, विधवा एवं निराश्रित एवं परित्यक्ता महिलाओं को हर महीने ₹1500 रु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
यह सहायता राशि सीधे महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है। मीडिया से आ रही खबरों के मुताबिक, इस योजना के तहत सरकार ने दिवाली बोनस देने की आधिकारिक घोषणा की है।
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री शिंदे ने हाल ही में भाषण के दौरान कहा था कि अगर राज्य की महिलाओं का समर्थन उनकी सरकार को मिलता है तो लाडकी बहिन योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि जो की 1500 है उसे बढ़ाकर ₹3000 कर दिया जाएगा।
Mukhymantri Ladaki Bahin Yojana 2024 Update
मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना 2024 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक, लाडकी बहिन योजना दिवाली प्रोग्राम 2024 के अंतर्गत चयनित महिलाओं के बैंक खातों में योजना की चौथी और पांचवी किस्त के रूप में ₹3000 की राशि ट्रांसफर की जाएगी। यानी सरकार दिवाली पर दो महीना की किश्त एक साथ जारी करके महिलाओं को दिवाली का तोहफा देने जा रही है।
इन महिलाओं के खाते में आएगा दिवाली बोनस
जिन महिलाओं ने लाडकी बहिन योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया होगा उन सभी को सरकार दिवाली का बोनस देगी। प्रदेश सरकार दिवाली बोनस के रूप में लाडकी बहिन योजना की अक्टूबर और नवंबर
की अग्रिम किस्त जल्द ही महिलाओं को खाते में हस्तांतरित करने का जा रही है। महाराष्ट्र की 94000 लाभार्थी महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा। इस बार महिलाओं को दिवाली से पहले 1500 रुपए की बजाय ₹3000 मिलेंगे। यह महिलाओं के लिए दिवाली का तोहफा होने वाला है।
कैसे करना होगा आवेदन ?
योजना में आवेदन करने की इच्छुक महिलाएं अपने नजदीकी CSC सेंटर, आंगनबाड़ी या ग्राम पंचायत में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र की सभी विवाहित, अविवाहित, तलाकशुदा परिव्यक्ता और निराश्रित महिलाएं आवेदन करने की पात्र होंगी। आवेदक महिला की पारिवारिक सालाना आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।