Muskan Scholarship Program 2024 25
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Muskan Scholarship Program के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के पढ़ने वाले कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को ₹12000 की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 10 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन लिए जाएंगे।

Muskan Scholarship Program 2024-25 

Muskan Scholarship Program 2024-25 वोल्वोलाइन कमिंस द्वारा शुरू की गई एक सीएसआर पहल है जिसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के छात्रों को शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत वाणिज्यिक चालक (LMV)(HMV), मैकेनिक के बच्चों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के अंतर्गत शामिल बच्चों को शैक्षणिक सहायता के तौर पर छात्रवृत्ति प्रदान करना है।

मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम के उद्देश्य 

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत के दक्षिणी, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों के कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों को ₹12000 का अनुदान देकर उनके शैक्षणिक खर्चों को पूरा करने में मदद सहायता पहुंचाना है। इसके अलावा कक्षा 11वीं, 12वीं के चयनित विद्यार्थियों को चुनौतियों पर काबू पाने, लक्ष्य निर्धारित करने एवं अकादमिक उत्कृष्ट प्राप्त करने में सहायता के लिए मेंटरशिप सपोर्ट के तौर पर वित्तीय सहायता दी जाएगी।

इस योजना के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि उनका आत्मविश्वास बढ़े और वे शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने लक्ष्य को पूरा कर सकें और अपना भविष्य उज्जवल बना सकें।

पात्रता 

भारत की दक्षिणी पूर्वी एवं उत्तरी पूर्वी राज्यों से आने वाले वे सभी छात्र-छात्रा जो कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक में अध्यनरत हैं वे इस योजना में आवेदन कर सकते हैं‌।

आवेदक छात्र-छात्रा के माता-पिता का पेशा ड्राइवर या मैकेनिक होना चाहिए एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 

आवेदन के लिए उम्मीदवार छात्र पिछली कक्षा न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

इसके अलावा छात्र की पारिवारिक सालाना आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

आवेदन प्रक्रिया 

इस योजना के तहत आवेदन हेतु Muskan Scholarship Program के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ सबमिट कर दें।

योजना के अंतर्गत शॉर्ट लिस्ट किए गए छात्रों को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से इंटरव्यू के लिए संपर्क किया जाएगा।

इसके बाद चयनित छात्रों को ₹12000 छात्रवृत्ति राशि दे दी जाएगी।

स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म भरें – क्लिक करें