NMMS Scholarship Scheme 2024 25
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप(NMMS Scholarship) योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा में सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा हर साल ₹12000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। हिंदी में इसे ‘राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना’ कहते हैं। पहले इस योजना के तहत ₹6000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी जिसे बाद में बढ़ाकर 12000 रुपए कर दिया गया।

योजना का उद्देश्य आर्थिक तंगी के चलते शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना एवं उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के अंतर्गत हर वर्ष एक लाख विद्यार्थियों का चयन किया जाता है और उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है।

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मई 2008 में शुरू की गई इस स्कॉलरशिप स्कीम के तहत हर वर्ष आवेदन लिए जाते हैं और एक लाख विद्यार्थियों का चयन किया जाता है।

NMMS Scholarship Scheme 2024-25

इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून 2024 से आरंभ कर दी गई थी और आवेदन की अंतिम तारीख 31 सितंबर 2024 तय की गई थी लेकिन हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है अब इच्छुक उम्मीदवार 15 नवंबर 2024 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भरना होगा।

पात्रता 

एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको एनएमएमएस एक्जाम पास करना होगा।

इस परीक्षा का हिस्सा वही विद्यार्थी बन सकते हैं जिन्होंने कक्षा आठवीं में 55% अंक हासिल किए हों और वहीं आरक्षित वर्ग के छात्रों के कक्षा आठवीं में 50% अंक प्राप्त होने जरूरी है। 

केवल सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी इस योजना के पात्र होंगे।

कक्षा 9वीं में पढ़ रहे अभ्यर्थी ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना का लाभ कक्षा 9 से 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा। 

उम्मीदवार छात्र की पारिवारिक सालाना आय 150000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन ?

NMMS Scholarship Scheme 2024-25 में आवेदन करने के लिए आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) की ऑफिशियल वेबसाइट https://scholarship.gov.in/ पर जाना होगा।

साइट के होम पेज पर आपको स्टूडेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत ‘एनएमएमएस स्कॉलरशिप’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब इसका आवेदन फार्म खुल जाएगा जिसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको भर देनी है और मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है।

इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन जमा कर दें और इसका प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।