PM Kisan Mandhan Yojana भारत सरकार द्वारा किसानों के हित में शुरू की गई एक बेहतरीन पेंशन योजना है जिसमें निवेश करने के बाद किसान आसानी से अपना बुढ़ापा गुजार सकते हैं। इस योजना की शुरुआत 12 सितंबर 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में की गई।
बता दें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने वाले सभी किसानों को पीएम किसान मानधन योजना का फायदा मिलता है। जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम खेती है वे इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
PM Kisan Mandhan Yojana 2024
योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को बुढ़ापे के लिए तैयार रखना है ताकि वे अपने बुढ़ापे के समय में अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा कर सकें और इसके लिए उन्हें किसी और पर आश्रित ना रहना पड़े इसी मकसद से इस योजना की शुरुआत की गई। पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को 60 साल की आयु पूरी होने के बाद से हर महीने ₹3000 की पेंशन प्रदान की जाती है। इसके लिए किसानों को योजना के तहत आवेदन करके हर महीने 55 रुपए से ₹200 प्रति माह के बीच जमा करने होते हैं।
यह भारत सरकार द्वारा भूमि धारक छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए छोटे एवं निवेश के लिए शुरू की गई एक पेंशन योजना है। वित्त वर्ष 2024 तक कुल 23.38 लाख किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं।
पीएम मानधन योजना की निवेश राशि
इस योजना में वो सभी किसान आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है और जिनके पास दो हेक्टेयर से कम खेती की जमीन है। इस योजना में किसानों को आयु के हिसाब से अपने कार्य वर्ष के दौरान हर महीने ₹55 से लेकर ₹200 तक जमा करने होते हैं। उनकी 60 साल की आयु पूरी होने के बाद से किसानों को हर महीने ₹3000 की पेंशन मिलती है।
अगर आवेदक किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी उस योजना में योगदान देकर उस पेंशन का लाभ उठा सकती है और यदि लाभार्थी की पत्नी उस योजना को जारी नहीं रखना चाहती तो उस जमा पैसे को ब्याज सहित उसे लौटा दिया जाता है।
रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदक किसान का आधार कार्ड
पहचान पत्र
पते का प्रमाण
बैंक खाता पासबुक
मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
कैसे करें आवेदन?
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट mandhan.giv.in पर जाना होगा और वहां सेल्फ एनरोलमेंट पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा आप कामन सेवा केंद्र (CSC) में जाकर भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।