पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त को लेकर बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक, पीएम मोदी जी द्वारा दशहरे के पहले ही पीएम किसान सम्मन निधि योजना की 18वीं किश्त की राशि जारी की जाएगी। लेकिन इस 18वीं किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी कराई होगी। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी किसान हैं तो इस पोस्ट के अंत तक बन रहें क्योंकि यह जानकारी आपके लिए खास हो सकती है।
दशहरे से पहले आएगी योजना की 18वीं किश्त
मीडिया से आ रही खबरों की मानें तो केंद्र सरकार दशहरे के पहले ही पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त का पैसा लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर करने वाली है। अगर ऐसा होता है तो देश के करोड़ों किसानों को इसका फायदा मिलने वाला है इस तरह किसान भाइयों को दशहरे पर दोहरी खुशी मिलने वाली है।
इस तारीख को आएगी 18वीं किश्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी होने का वक्त नजदीक आ गया है जिसका करोड़ों का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऑफीशियली ऐलान कर दिया है।
पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 5 अक्टूबर को पीएम मोदी जी महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान योजना की 18वीं किश्त की राशि जारी करेंगे। पीएम एक क्लिक से देश के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में ₹2000 की राशि हस्तांतरित करेंगे।
लाभ पाने के लिए ई केवाईसी है जरूरी
पीएम किसान योजना में शामिल किसानों को योजना के किस्त की राशि प्राप्त करने के लिए E-KYC कराना बेहद जरूरी है जोकि इस योजना की सबसे जरूरी प्रक्रिया है। बिना ई-केवाईसी कराए आप योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते। बता दें, E-KYC एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें किसान को अपनी पहचान की पुष्टि करानी होती है जिससे यह पता चलता है की योजना का पैसा सही किसान के खाते में जमा हो रहे हैं या नहीं।
अगर आप भी योजना के पैसे प्राप्त करना चाहते हैं तो तुरंत ही अपना ई-केवाईसी कराएं। इसके लिए आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं या फिर अपने मोबाइल से योजना की साइट पर जाकर खुद ही ऑनलाइन ई केवाईसी कर सकते हैं।
पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें ?
अगर आप पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आप पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर लें जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
अब यहां दिए गए ‘Formers Corner’ या ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे आपका आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड नंबर पूछा जाएगा।
उसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
ऐसा करते ही लाभार्थी सूची आपके सामने आ जाएगी आप इसमें अपना नाम खोज सकते हैं।