पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के लिए अच्छी खबर आ गई है जिसके मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के 17वीं किश्त जारी करने की तारीख पक्की कर दी गई है। बता दें, यह किश्त 18 जून को जारी होने वाली है।
इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता मिलती है और यह धनराशि उनके उन्हें तीन किस्तों में ₹2000/ किस्त के तौर पर हर 4 माह के अंतराल पर ट्रांसफर की जाती है।
लाभार्थी किसानों को अब तक 16 किस्तों का लाभ मिल चुका है वहीं अब उन्हें 17वीं किस्त आने का इंतजार है। 18 जून को मिलने वाली 17वीं किस्त से लाभार्थियों का इंतजार खत्म होगा।
Pm Kisan Yojana 17th Installment New update 2024
पीएम किसान सम्मन निधि योजना देश के गरीब किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई एक बेहतरीन योजना है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में सरकार सालाना तौर पर ₹6000 की धनराशि तीन किस्तों में भेजती है।
18 जून को जारी होगी 17वीं किश्त
पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों को अब तक कुल 16 किस्तों का लाभ दिया जा चुका है। 28 फरवरी 2024 को इस योजना की 16वीं किस्त जारी की गई थी वहीं अब 4 महीने बाद 17वीं किस्त जारी करने की भी फाइनल डेट कंफर्म कर दी गई है।
आने वाली 18 जून की तारीख को यह किश्त लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की फाइल पर पीएम मोदी द्वारा हस्ताक्षर किए जा चुके हैं और विभाग द्वारा इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
यह राशि केवल उन लाभार्थियों को ही मिलेगी जिन्होंने अपने बैंक अकाउंट में डीबीटी चालू कराया होगा और अपना ई-केवाईसी कराया होगा। अगर आपने योजना में आवेदन कर रखा है और ये महत्वपूर्ण काम नहीं करवाए हैं तो फौरन करा लें अन्यथा आपको आने वाली 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
जिन आवेदक किसान भाइयों ने शर्तनुसान योजना में अपने भूलेखों का सत्यापन नहीं करवाया है या फिर योजना में आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी दे दी थी तो उन्हें भी 17वीं किस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा।
Pm Kisan Yojana 17th Installment Online Status Check Process
- पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 17वीं किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/
- पर जाना होगा।
- यहां आपको ‘Know Your Status’ का विकल्प मिलेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
- अब स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Get OTP’ वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब प्राप्त ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके वेरीफाई कर लें।
- इसके बाद आपके सामने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का स्टेटस खुल जाएगा।
Pm Kisan Yojana 17th Installment E-KYC Online Proces
- पीएम किसान योजना के तहत की ई-केवाईसी करने के लिए आप सबसे पहले योजना के https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- साइट के होम पेज पर E-KYC का ऑप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक कर दें।
- अब अगले पेज में अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएगी जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके वेरीफाई वेरीफाई कर लेना है।
- अगले चरण में आपसे कुछ अन्य जानकारी पूछी जाएगी जिसे आपको ध्यान पूर्वक भर देना है।
- इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपकी ई-केवाईसी ऑनलाइन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।