हमारे देश के पीएम मोदी जी द्वारा 7 सितंबर 2024 को उड़ीसा राज्य की महिलाओं के हित में “Subhadra Yojana 2024” की शुरुआत की गई है। यह योजना भारत की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित योजना मानी जा रही है।
योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को सालाना ₹10000 दो किस्तों में (5000-5000 रु) दिए जाएंगे।
Subhadra Scheme 2024 Details
महिलाओं को वित्तीय रूप से मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार ने एक नई स्कीम “सुभद्रा योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को सालाना ₹10000 लगातार अगले 5 सालों (2024-2029) तक दिए जाएंगे। यानी इन 5 सालों में महिलाओं को पूरे ₹50000 की वित्तीय सहायता से लाभान्वित किया जाएगा। पीएम मोदी के अनुसार, इस योजना का लाभ 1 करोड़ से भी ज्यादा महिलाओं को मिलेगा।
कब जारी की जाएगी योजना की किश्त?
सुभद्रा योजना के तहत उड़ीसा की महिलाओं को सालाना 10000 रुपए की वित्तीय सहायता दो किस्तों में हस्तांतरित की जाएगी। योजना की पहली किस्त ₹5000 राखी पूर्णिमा के दिन और दूसरी किस्त ₹5000 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को हस्तांतरित की जाएगी।
किस्त की राशि DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। बता दें, योजना के शुरू होते ही 10 लाख से भी ज्यादा महिलाओं के खातों में योजना की पहली रकम ट्रांसफर कर दी गई।
कौन होगा योजना का पात्र ?
उड़ीसा की कोई भी मूल निवासी महिला जिनकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है और आर्थिक रूप से कमजोर हैं वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार महिला का नाम राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम(NFSA) या राज्य खाद विभाग सुरक्षा योजना(SFSS) के तहत राशन कार्ड में जुड़ा होना चाहिए।
योजना में आवेदन करने वाली महिला की पारिवारिक सालाना आय 2.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट डिटेल्स
मोबाइल नंबर
ईमेल एड्रेस
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://subhadra.odisha.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
यहां होम पेज पर “Apply Now” के बटन पर क्लिक करना होगा।
अब फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी भरकर मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
अंत में Submit बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म जमा कर देना है।
इसके अलावा आप किसी आंगनबाड़ी केंद्र, सेवा केंद्र, ब्लॉक कार्यालय या शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय में जाकर इसके लिए ऑफलाइन मोड में भी आवेदन कर सकते हैं।