पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही शुरू की जा रही योजना है जिसे 29 फरवरी 2024 को भारत सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के जरिए नागरिकों को सोलर पैनल लगवाकर बिजली की सुविधा प्राप्त हो पाएगी। जो लोग इस योजना के तहत अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाएंगे उन्हें हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली का लाभ दिया जाएगा।
Pm Surya Ghar Muft Bijali Yojana
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना नेशनल प्रोगाम इंप्लीमेंटेशन एजेंसी(NPIA) की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर और स्टेट इंप्लीमेंटेशन एजेंसी(SIAs) की ओर से राज्य स्तर पर लागू की जाएगी। सरकार इस योजना पर 75.021 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है और वित्त वर्ष 2026-27 तक योजना को लागू भी कर दिया जाएगा।
क्या है पीएम सूर्य घर योजना ?
यह भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में शुरू की जा रही एक महत्वपूर्ण योजना होने वाली है जिसके तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी प्रदान की जाएगी और प्रत्येक उपभोक्ता को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। यह योजना खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लिए शुरू की गई है जहां बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
योजना का पूरा विवरण
इस योजना के तहत आपको 2 किलोवाट तक की सोलर यूनिट लगवाने के लिए 60% की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं 2-3 किलो वाट के सिस्टम के लिए अतिरिक्त सिस्टम लागत का 40% सब्सिडी दी जाएगी।
1 kw सिस्टम के लिए ₹30000, 2 kw सिस्टम के लिए ₹60000 और 3 किलो वाट या इससे ज्यादा पावर वाले सिस्टम के लिए ₹78000 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उनके घरों में बिजली उपलब्ध नहीं है या बिजली की कमी है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना जैसी योजनाओं से आम नागरिकों को एवं उनके परिवारों को लाभान्वित एवं प्रोत्साहित किया जाएगा।
पात्रता
हमारे देश (भारत) के मूल निवासी नागरिक योजना में आवेदन कर सकेंगे
आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए।
उम्मीदवार व्यक्ति की सालाना आय 1.5, लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सरकारी नौकरी वाले या पेंशन धारक व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
सोलर पैनल लगवाने के लिए उपयुक्त छत वाला घर होना चाहिए।
आवेदक के पास वै बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन ?
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नेशनल पोर्टल https://www.pmsuryaghar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां आपको अपने राज्य और डिस्कॉम का चयन करना होगा।
आवेदन फार्म में पूछे जाने वाले सभी विवरण भर दें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करके Sumit बटन पर क्लिक कर दें।