पीएम मोदी सरकार की ओर से एक नई योजना की शुरुआत की जा रही है जिसका नाम है ‘पीएम विद्यालक्ष्मी योजना’। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा (हायर स्टडीज) के लिए 10 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन सरकार की ओर से मुहैया कराया जाएगा वो भी बिना किसी गारंटर के।
आपको बता दें पीएम नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रालय बैठक में कैबिनेट द्वारा इस योजना को मंजूरी दे दी गई है अब बहुत जल्द ही योजना लागू भी कर दी जाएगी।
PM Vidya Lakshmi Yojana Details in Hindi
हमारे देश के बहुत सारे अभ्यर्थी आर्थिक तंगी के चलते अपनी हायर स्टडीज पूरी नहीं कर पाते और वे अन्य अभ्यर्थियों की तुलना में पीछे रह जाते हैं। इसी समस्या के निदान के रूप में केंद्र सरकार ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से अब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेना बेहद आसान होगा और वे बिना समस्या के शिक्षित होकर अपना सपना साकार कर पाएंगे। इस योजना के अंतर्गत 860 उच्च शैक्षणिक संस्थानों के करीब 22 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा और हर साल करीब 1 लाख विद्यार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
योजना का विवरण
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत पात्र छात्र-छात्राओं को बिना किसी गारंटर के 10 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन प्रोवाइड कराया जाएगा और इस लोन पर सरकार उन्हें 3% की ब्याज दर से सब्सिडी का भी लाभ देगी।
आवेदन के लिए पात्रता एवं योग्यता
सालाना 8 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार के छात्र-छात्र इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकेंगे।
योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार छात्र-छात्र का उच्च शैक्षणिक संस्थान में दाखिला होना जरूरी है।
उम्मीदवार ने उच्च शिक्षा के लिए जिस संस्थान में दाखिला लिया है उसकी NIRF रैंकिंग इंडिया में 100 और स्टेट में 200 या उसके भीतर रैंक होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको विद्यालक्ष्मी पोर्टल https://www.vidyalakshmi.co.in/
पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा और कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।