भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए शुरू की गई पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना एक बेहद ही महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी पात्र विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से 75000 रुपए से लेकर 125000 रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। वहीं प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए अलग-अलग धन राशि निर्धारित की गई है।
PM Yashasvi Scholarship Yojana 2024
अब तक योजना के तहत पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए केवल ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी ही पात्र थे लेकिन अब इसमें एससी, एसटी समेत सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के छात्रों को भी शामिल कर लिया गया है। इच्छुक एवं पात्र विद्यार्थी योजना के आधिकारिक वेबसाइट scholarship.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ला ने कहा है कि इस योजना में आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को शत्-प्रतिशत लाभ दिया जाएगा और योजना के अंतर्गत पात्रता की जांच करने के बाद धनराशि लाभार्थी छात्रों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
पात्रता
केवल भारत के मूल निवासी विद्यार्थी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक छात्र की पारिवारिक सालाना आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
योजना के तहत कक्षा 9वीं में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवार विद्यार्थी के पिछली कक्षा में कम से कम 60% अंक होने अनिवार्य है।
वहीं कक्षा11वीं में छात्रवृत्ति पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के पिछली कक्षा यानी 10वीं में कम से कम 60% अंक होने अनिवार्य है।
केवल सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
आवेदक छात्र पहले से किसी भी छात्रवृत्ति का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
इस योजना का लाभ पाने के लिए उम्मीदवार छात्र को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
आवश्यक दस्तावेज
आय प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
कक्षा 8वीं या 10वीं की मार्कशीट
आयु प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
प्रवेश प्रमाण पत्र
बैंक खाता पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर
How to Apply Online ?
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए आपको राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in पर जाना होगा।
साइट के होम पेज पर आपको केंद्रीय योजना के सेक्शन में सामाजिक न्याय अधिकारिकता मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद अधिकारिकता मंत्रालय के पेज पर दिए “पीएम यशस्वी योजना” के लिंक पर क्लिक करें।
अब अप्लाई के बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म भरें।
सभी महत्वपूर्ण विवरण भरने के बाद मांगे जाने वाले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड कर दें।
अब अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन जमा कर दें।