दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको डाक विभाग की ओर से शुरू की गई ‘पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS)’ के बारे में बताने वाले हैं जो कि छोटी बचत को प्रोत्साहित करने एवं हर महीने निश्चित आय का लाभ देने वाली एक बेहतरीन योजना है आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Post Office Monthly Income Scheme
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत आप सिंगल अकाउंट में न्यूनतम ₹1500 से लेकर अधिकतम 9 लख रुपए और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लख रुपए तक एक मोस्ट में निवेश कर सकते हैं अगर आप चाहेंगे तो आपका कुल प्रिंसिपल अमाउंट 5 साल की मेच्योरिटी पीरियड के बाद वापस भी ले सकते हैं।
इसके अलावा आप निवेश अवधि को 5-5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं और हर 5 साल बाद आप अपना प्रिंसिपल अमाउंट निकाल सकते हैं। जॉइंट अकाउंट में अधिकतम तीन वयस्क खाता धारक हो सकते हैं जिन्हें हर महीने बराबर हिस्सों में इनकम प्रदान की जाएगी। ग्राहक इस अर्जित आय को अपने सेविंग अकाउंट में आसानी से क्रेडिट कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में ग्राहक को अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज का भुगतान हर महीने डाकघर के सेविंग अकाउंट में किया जाता है। वैसे तो इस स्कीम पर TDS चार्ज नहीं कटता लेकिन जो इंटरेस्ट मिलता है वह टैक्सेबल होता है।
योजना के लाभ
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत यदि आप ₹9 लाख का निवेश करते हैं तो आपको अगले महीने से ही ₹5550 प्रति महीने मिलने लगेंगे और वहीं अगर आपने इसमें 15 लाख रुपए का निवेश किया है तो आपको हर महीने ₹9250 मिलेंगे।
इस योजना के तहत आपको सरकार द्वारा गारंटीड रिटर्न का लाभ दिया जाता है।
इसमें आपको 7.40 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज का भी फायदा मिलता है।
आप योजना के तहत खाता खोले गए खाते में जमा राशि को मैच्योरिटी अवधि यानी 5 वर्ष से पहले नहीं निकाल सकते अन्यथा आपसे पेनल्टी चार्ज वसूला जाएगा।
पात्रता
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।
योजना का लाभ 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिक बच्चे भी उठा सकते हैं लेकिन उनकी ओर से किसी और को खाता खोलना होगा और फिर बच्चे की आयु 18 वर्ष होने के बाद उस अकाउंट को माइनर से वयस्क में बदलना होगा।
आवश्यक दस्तावेज
सरकारी पहचान पत्र (जैसे- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)
निवास प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज की 2 फोटोग्राफ
योजना में कैसे करें निवेश ?
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी डाकघर जाकर इसी योजना के तहत सिंगल या जॉइंट अकाउंट खुलवाने के लिए योजना का आवेदन फॉर्म भरना होगा।
अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही-सही ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
इसके साथ मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को फॉर्म के साथ अटैक कर दें और दिए गए स्थान पर अपने सिग्नेचर करके फॉर्म कंप्लीट करें।
अब इस फॉर्म को दस्तावेजों के साथ ही उसी डाकघर में ले जाकर जमा कर देना है।
फिर सभी जानकारी की जांच करने के बाद आपको योजना का लाभ दिया जाएगा।