Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2024: राजस्थान की ओर से राज्य के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए शुरू की गई एक छात्रवृत्ति एवं निशुल्क कोचिंग योजना है जिसके तहत चयनित छात्रों को जेईई, नीट, यूपीएससी और मेडिकल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा प्रदान की जाती है और इसके अलावा उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ₹40000 तक की छात्रवृत्ति यानी स्कॉलरशिप दी जाती है। योजना का उद्देश्य राज्य के मेधावी एवं होनहार छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण के साथ-साथ वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2025

इन पैसों का उपयोग छात्र अपनी कोचिंग फीस, हॉस्टल अलाउंस और भोजन खर्च आदि में कर सकते हैं। इस वर्ष योजना का लक्ष्य 30000 छात्रों को मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराना है जिसमें से 12000 छात्रों को JEE और NEET के लिए कोचिंग दी जाएगी।

पात्रता 

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ केवल राज्य के मूल निवासी छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा‌।

एससी, एसटी, ओबीसी, एमसी, ईडब्ल्यूएस और अल्पसंख्यक श्रेणियां के छात्रों को इस योजना के पात्रता सूची में शामिल किया गया है। 

योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार छात्र-छात्रा कक्षा 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण होने चाहिए।

आवेदक की पारिवारिक सालाना आय₹800000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इसके अलावा राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चे जिनका वेतन पे मैट्रिक्स लेवल-11 या उससे नीचे हैं उन्हें भी इस योजना का पात्र माना गया है ।

आवश्यक दस्तावेज 

आधार कार्ड 

मूल निवास प्रमाण पत्र 

आय प्रमाण पत्र 

जाति प्रमाण पत्र 

कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट 

एसएसओ आईडी व पासवर्ड 

मोबाइल नंबर 

ईमेल आईडी 

सिग्नेचर 

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ।

आवेदन प्रक्रिया

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।

साइट के होम पेज पर अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड की मदद से पेज पर साइन इन कर लें।

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको SJMS पोर्टल का सेक्शन नजर आएगा इस पर क्लिक कर दें ।

अब अगले पेज पर आपको कई सारी योजनाओं की सूची देखने को मिलेगी जिसमें से आपको मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को सेलेक्ट कर लेना है।

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

इसमें पूछे जाने वाले सभी विवरण आपको ध्यान पूर्वक भर देने हैं और मांगे जाने वाले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड कर देने हैं।

सभी डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन जमा कर दें।