राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसान भाइयों को सहायता करने के मकसद से ‘राजस्थान तारबंदी योजना’ की शुरुआत की गई है जिसके तहत सरकार पात्र किसानों को खेती की सुरक्षा हेतु तारबंदी करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
इस योजना का लाभ राज्य के छोटे एवं सीमांत किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने पैसों की कमी के कारण अपने खेती में तारबंदी नहीं करवा पा रहे हैं।
इच्छुक उम्मीदवार किसान जो योजना के पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं और इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। योजना संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
क्या है राजस्थान तारबंदी योजना
किसानों को जंगली पशुओं आवारा एवं जंगली पशुओं के कारण खेती में होने वाले नुकसान से बचाने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान तारबंदी योजना की शुरुआत की गई है उसे योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा छोटे स्तर पर खेती करने वाले एवं सीमांत किसानों को अपने खेतों में तारबंदी कराने में उनकी आर्थिक सहायता की जाती है।
तारबंदी योजना में लघु एवं सीमांत किसानों को खेत में तारबंदी के लिए खर्च राशि का 60% या अधिकतम 48,000 रुपये सब्सिडी के रूप में दिए जाते है। और अन्य किसानों को तारबंदी में खर्च राशि का 50% या अधिकतम 40,000 रुपये सब्सिडी के रूप में दिए जाते है।
पात्रता
इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के गरीब किसानों को ही दिया जाएगा।
योजना में आवेदन हेतु उम्मीदवार किसान का जनआधार कार्ड लघु एवं सीमांत किसान श्रेणी में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
उम्मीदवार के पास कम से कम 1.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होनी आवश्यक है।
वहीं,अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के पास न्यूनतम कृषि भूमि 0.5 हेक्टेयर होनी चाहिए।
अगर योजना में किसानों के समूह द्वारा आवेदन किया जाता है तो इस स्थिति में 10 किसानों के एक समूह के पास न्यूनतम 5 हेक्टेयर भूमि होना आवश्यक है।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- जमीन के डॉक्यूमेंट (भू-नक्शा, जमाबंदी नकल)
- शपथ पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
योजना के लाभ एवं विशेषताएं
इस योजना के तहत राज्य के लघु एवं सीमांत किसानों को अपने खेतों में तारबंदी करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
योजना के प्रत्येक लाभार्थी किसान को अधिकतम 6 एकड़ जमीन के लिए 400 मीटर तारबंदी हेतु सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
इस योजना के माध्यम से किसानों की फसल सुरक्षा के उचित प्रबंधन सुनिश्चित किए जाएंगे।
फसल नुकसान कम होने से कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी होगी जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
राजस्थान तारबंदी योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान तारबंदी योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Raj Kisan Sathi की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
इसके होम पेज पर दिख रहे ‘किसान’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब ‘कृषि विभाग’ के सेक्शन में ‘खेती की तारबंदी’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें योजना के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई होगी।
इस पेज में ‘आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें’ का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद पंजीकरण लॉगिन पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनु जन आधार आईडी या एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगिन करना है।
अब इस योजना का पंजीकरण फार्म खुले जाएगा जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है और इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है।
इस आवेदन फार्म को ध्यान पूर्वक भरें और इसमें मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को फार्म के साथ अटैच कर दें।
अब इस फॉर्म को अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में जाकर जमा कर दें।