दोस्तों आज की पोस्ट ‘पीएम विश्वकर्मा योजना 2024’ पर आधारित है जिसकी शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा गरीब कारीगरों और शिल्पकारों को लाभान्वित करने के लिए की गई है। इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय के 140 से भी अधिक जातियों को शामिल किया गया है।
विभिन्न प्रकार के टूल किट खरीदने के लिए सरकार की ओर से ₹15000 की धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ विश्वकर्मा समुदाय के सभी जातियों को दिया जाएगा। योजना के माध्यम से 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय के लिए लोगों को लोन सुविधा प्रदान की जाती है।
क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना
पीएम विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है जिसे फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण और ट्रेनिंग दी जाती है और साथ ही उन्हें प्रशिक्षण के दौरान ₹500 की राशि प्रतिदिन प्रदान की जाती है।
योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय की सभी जातियों को केंद्र सरकार द्वारा बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है इसके अलावा भी उन्हें इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ दिया जाता है।
प्रत्येक पात्र नागरिक को अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार द्वारा मात्र 5 प्रतिशत ब्याज दर पर ₹300000 तक का लोन प्रोवाइड किया जाएगा। यह धनराशि लाभार्थी को दो चरणों में प्राप्त होती है पहले चरण में 1 लाख रुपए का अमाउंट और फिर उसके बाद दूसरे चरण में 2 लाख रुपए का लोन दिया जाता है।
योजना का उद्देश्य
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा संचालित इस योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य विश्वकर्मा समुदाय की सभी जातियों को कामकाजी क्षेत्र में प्रशिक्षित करके उनको आत्मनिर्भर बनाना है साथ ही उन्हें खुद का रोजगार शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराके लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है।
यह योजना खासकर उनके लिए चलाई गई है जो ट्रेनिंग करने के लिए आर्थिक रूप से असमर्थ हैं लेकिन वह कुशल कारीगर/शिल्पकार है, ऐसे लोगों को सरकार आर्थिक समेत विभिन्न प्रकार की सहायता का लाभ देती है।
इस योजना के माध्यम से विश्वकर्मा समुदाय के सभी गरीब नागरिकों को कुशल और सक्षम बनाया जाएगा जिससे कि वे सामाजिक और आर्थिक रूप से अपना विकास कर सकें और देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें।
पात्रता
भारतीय नागरिकता प्राप्त विश्वकर्मा समुदाय के 140 से भी ज्यादा जातियां इस योजना की पात्र होंगी।
उम्मीदवार की पारिवारिक सालाना आय एक लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उम्मीदवार 18 विशिष्ट हस्तशिल्प/कारीगरी व्यवसायों में से किसी एक में कुशल होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष हो सकती है।
आवश्यक दस्तावेज
पहचान पत्र
आधार कार्ड
पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
बैंक खाता पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो
मौजूदा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
पीएम विश्वकर्मा योजना की लाभार्थी
- लोहार
- कुम्हार
- सुनार
- मोची
- नाई
- धोबी
- दर्जी
- मूर्तिकार
- मालाकार
- कारपेंटर
- राजमिस्त्री
- नाव बनाने वाले
- ताला बनाने वाले
- अस्त्र बनाने वाले
- मछली का जाल बनाने वाले
- डलिया, झाड़ू, चटाई बनाने वाले
- हथोड़ा और टूल किट बनाने वाले
- पारंपरिक खिलौने बनाने वाले
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/
- पर जाएं।
- ‘Register’ बटन पर क्लिक करें और अपना खाता बनाएं।
- पंजीकरण करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके Login करें।
- ‘Apply Here’ बटन पर क्लिक करें
- अब आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड कर दें।
- अब अंत में फॉर्म को Submit कर दें।